लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल की छात्रा दीक्षा गुप्ता ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान!
घर से लेकर विद्यालय परिवार तक हर्ष का माहौल!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-अधिवक्ता पवन कुमार गुप्ता और रंजना गुप्ता की बेटी दीक्षा गुप्ता ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का मान बढ़ाया है! नगर के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल से बारहवीं की परीक्षा 2020-21 में उत्तीर्ण करने के बाद पहली बार नीट परीक्षा में 12 161 ऑल इंडिया रैंक और 4524 कैटिगरी रैंक प्राप्त की है!
दीक्षा गुप्ता की सफलता पर लिटिल फ्लावर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना ने दीक्षा गुप्ता और उनके पिता एडवोकेट पवन कुमार गुप्ता को विद्यालय बुलाकर विशेष रूप से अभिनंदन किया!
दीक्षा के सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालों में अरुण सक्सेना एडवोकेट, राकेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, चिन्मय भारद्वाज , दीपक सक्सेना ,आनंद कुमार शर्मा, जलज त्रिवेदी ,केशव कटियार, प्रियंका पाल,ममता द्विवेदी, प्रदीप वैरागी , जितेंद्र पाल,गौरव मिश्रा,फैजान आलम, रोशनी श्रीवास्तव,पवन सुख मिश्र, लक्ष्मी गुप्ता, इंद्रजीत कौर आदि ने बधाई दी है!