भारतीय खाद्य निग़म भंण्डारण का DM ने किया औचक निरिक्षण!
CRS न्यूज़ एजेंसी शाहजहाँपुर!
जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने आज भारतीय खाद्य निग़म FCI के रोजा स्थित खाद्य संग्रह भण्डार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी! उन्होने अग्निशमन के प्रबन्ध, भण्डारण किये गये अनाज की सुरक्षा एवं स्टॉक, कोटेदारों को सप्लाई किये जाने वाले राशन हेतु किये गये प्रबन्ध का भी निरीक्षण कर कड़े निर्देश दिये! जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने, कोटेदारों को आपूर्ति किये जाने वाला राशन उन्हे समय से उपलब्ध कराया जाने का कड़ा निर्देश दिया!
राशन परिवहन में लगे सभी वाहन चालकों के पहचान पत्र जारी करने तथा उनका विवरण एक सूची में दर्ज करने के भी निर्देश दिये, जिससे अनियमितता की किसी भी शिकायत पर जल्द कार्यवाही की जाये! उन्होने कहा कि परिवहन मे लगे वाहन GPS युक्त हो एवं GPS ट्रेकिंग भी नियमित रूप से की जाये! इसके साथ ही निर्धारित परिवहन मार्ग से ही राशन का परिवहन किया जाये!
जिलाधिकारी ने गोदाम में रखे गये अनाज की सुरक्षा के विषय में जांच करते हुये निर्देशित किया कि मानको के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये! CCTV कैमरों को निरंतर सक्रिय रखा जाये तथा समय समय पर उनकी जांच भी की जाये! अग्निशमन के प्रबन्ध भी मानको के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये! उन्होने नमी मापक यंत्र से भण्डारित चावल की नमी की माप भी करायी! मनपंसद नमकीन संस्थान द्वारा अनाधिकृत रूप से कारखाने का पानी एफसीआई गोदाम के परिसर में छोड़े जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये! निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय, डिपो मैनेजर सतीश आनंद सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे!
www.crimereportsearch.com