चार दिन से लापता युवक का शव नदी में मिला,मचा हड़कंप!
CRS खुटार/शाहजहाँपुर-चार दिन से लापता युवक का शव सोमवार को गोमती नदी के चकलुआ घाट पर पड़ा हुआ मिला पुलिस परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ के थाना चिनहट के गांव भरवारा में रहने वाले उमेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल चार अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर सैजनिया में अपनी ननिहाल आया था करीब दो महीने से वह अपने मामी के घर पर ही रह रहा था।चार दिन पहले बह घर से कहीं लापता हो गया सोमवार को उसका शव गोमती नदी में पड़ा हुआ मिला पुत्र के गायब होने की खबर मिलते ही उसकी मां उर्मिला देवी अपने मायके आ गयी और उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका जिस पर उन्होंने अपनी भाभी राजकुमारी के साथ खुटार थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी। शुक्रवार की रात को चंद्रपाल ने अपनी मां उर्मिला देवी से फोन पर बात की थी जब उन्होंने दूसरे दिन फोन लगाया तो उसका फोन नहीं लगा।शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई, पुलिस उपाधीक्षक पुवायां पंकज पन्त,खुटार थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की मां उर्मिला देवी ने अपनी भाभी राजकुमारी पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने उसकी मामी व तीन युवकों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक की मां ने आरोप लगाया है इसलिए उसकी मामी व चार युवकों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।