DM ने रोजा मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण कर सुधार के दिये निर्देश!
यूपीएसएस खिरिया के केन्द्र प्रभारी नागेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को रोजा मण्डी स्थित धान क्रय केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी! जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि किसानों को क्रय केन्द्रो तक धान लाने में कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाय!
जिलाधिकारी श्री सिंह ने मण्डी में धान खरीद का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किये जाने, व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने एवं नियमित पर्यवेक्षण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये साथ ही उन्होने कहा कि किसानों को कोई असुविधा न हो एवं उन्हे सरकारी क्रय नीति का पूर्ण लाभ मिल सके इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये!
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कृषकों का धान न तौलने एवं उन्हे अनावश्यक रूप से परेशान किये जाने पर यूपीएसएस खिरिया के केन्द्र प्रभारी नागेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए! पीसीएफ बरी खास, पीसीएफ शाहजहाँपुर प्रथम एवं द्वितीय, पीसीयू मण्डी रोजा, पीसीयू मौजमपुर आदि क्रय केन्द्रो पर कम खरीद मिलने पर कड़ी चेतावनी देते हुये खरीद बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिये! उन्होने कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय किया जना सुनश्चित करें!
उन्होने केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रखी जायें! उन्होने कहा कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्था का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुये नियमानुसार अधिकाधिक किसानों से धान क्रय कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें! निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे!
